*खरमोरा गुनौर के बीच हुआ रोचक फाइनल*
 
*दर्शकों से खचाखच भरा रहा स्टेडियम* 

पवई । स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में दिनांक 17 जनवरी से चल रहे पंडित दयाशंकर लटोरिया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को गनौर एवं खरमोरा के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी खरमोरा ने निर्धारित 20 ओभर खेलते हुए 196 रनों का स्कोर खड़ा किया । जिसका जबाब देने मैदान में आए गुनौर के खिलाडी  20 ओवर खेलकर भी जीत हासिल नहीं कर सके राहुल गौतम एवं मोहित की जोड़ी ने आखरी में रोचक पारी खेलते हुए पारी को जीत के मुकाम तक पहुंचाया लेकिन आखरी बाल पर आउट हो गए उन्होंने ने 16 छक्का 10 चौका लगाकर 124 रन बनाए राहुल गौतम मैन आफ दी मैंच रहे।
फाइनल मे विजेता रही टीम को मुख्य अतिथि संजय नगायच पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पन्ना जनपद अध्यक्ष शाहनगर सीमा पाल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवई अजय देव बुन्देला मंडल अध्यक्ष गुलाब सोनी द्वारा 21 हजार एवं उप विजेता टीम को 11हजार तथा ट्राफी शील्ड से सम्मानित किया गया।समापन के अवसर पर उमाकुमार पाण्डेय,देवेन्द्र सिंह,अरविंद सिंह रामकृष्ण पाण्डेय,दीपेन्द्र सिंह परमार,रमेश कुमार बेहरे,हरिराम उपाध्याय,नीरज तिवारी,नवनीत लटोरिया मौजूद रहे।एम्पियरिंग जीतेन्द्र सिंह दुर्गा नामदेव एवं कामेंट्रेटर  कुल्दीप खटीक कमलाकान्त मिश्रा रहे। टूर्नामेंट का आयोजन मनोज लटोरिया मनीष कुमार द्वारा  किया गया

वाइट संजय नगायच पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पन्ना

राम सिंह पवई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने