उतरौला (बलरामपुर)गांव में  बनी नाली ध्वस्त हो जाने से आम रास्ता बना तालाब, ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ी।
       विकास खंड उतरौला के ग्राम गोकुली बरमभारी में नालियों के ध्वस्त हो जाने से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम रास्तों पर बहता है जिसके चलते ग्रामवासियों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण असलम अली,उमेश जायसवाल, छोटे,राम सुभग, तौफीक,नूर अली, क़िस्मत अली आदि ने बताया कि गांव में बनाए गए नाली से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है और नाली जगह-जगह टूटकर ध्वस्त हो गए हैैं जिसके कारण लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम रास्तों पर बहता है जलनिकासी की व्यवस्था न होने से रास्ते क‌ई दिनों तक जलमग्न रहते हैं  मजबूरी वश ग्रामीणों को इन्हीं पानी से होकर गुजरना पड़ता है। 
ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने