उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में हुई आपदा में उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के खोज-बचाव तथा समन्वय हेतु राहत आयुक्त कार्यालय स्थित राज्य स्तरीय इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर 24 ग 7 क्रियाशील
लापता व्यक्तियों के परिजन लापता व्यक्ति का विवरण राहत हेल्पलाइन 1070 तथा व्हाट्सऐप नम्बर 9454441036 पर करा सकते हैं दर्ज
लखनऊ दिनांकः 08 फरवरी, 2021
उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में हुई आपदा में उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के खोज-बचाव तथा उनके परिवारों से समन्वय हेतु राहत आयुक्त कार्यालय स्थित राज्य स्तरीय इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर 24 ग 7 क्रियाशील है।
यह जानकारी देते हुए राहत आयुक्त ने बताया कि 07 फरवरी, 2021 को उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में हुई आपदा में उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों के खोज-बचाव व राहत के संबंध में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा निरंतर उत्तराखण्ड सरकार से समन्वय किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के परिजन लापता व्यक्ति का विवरण राहत हेल्पलाइन 1070 तथा व्हाट्सऐप नम्बर 9454441036 पर दर्ज करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know