अंबेडकर नगर। गुरूवार को कोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीका लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे बेहतर अनुभव कर रहे हैं । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवायें। जिले में लगभग दर्जन भर बूथों पर गुरूवार को कुल 1625 लोगों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अपरान्ह तीन बजे तक पचास प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 हेमन्त ने बताया कि टीकाकरण का पूरा डाटा देर शाम तक प्राप्त होगा।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया एसपी ने कहा, टीकाकरण के बाद कोई परेशानी नही
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know