मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 20 फरवरी। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 03 तथा होम आईसोलेशन में कुल 02 मरीज हैं। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 342389 कुल प्राप्त रिपोर्ट 341583 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4140 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 337443 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1729 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1730 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 806 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 155236 कुल प्राप्त रिपोर्ट 154430 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2115 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 152315 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 808 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 810 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 806 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7116 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7116 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 473 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6643 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 12 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 11 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 180037 कुल प्राप्त रिपोर्ट 180037 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1552 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 178485 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 909 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 909 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 22 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4140 कुल ठीक हुए केस 1575, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 76, होम आईसोलेशन ओवर 2484 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 05 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 02 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 00, महसी में 02, नानपारा में 00, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर 00 तथा तहसील सदर 00 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know