NCR News:राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा हटाए गए 50 साल पुराने मंदिर के स्थान पर गुरुवार की रात को फिर से हनुमान मंदिर बना दिया गया है। शुक्रवार की सुबह मंदिर के बनाए जाने की जानकारी मिली। बता दें कि मंदिर में हनुमान जी की वही मूर्ति स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई है जो पहले वाले मंदिर में थी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी भी मंदिर के रातों-रात बनने के बाद सामने आए हैं और इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी मंदिर के सौंदर्यीकरण का विरोध नहीं किया था बल्कि हम तो इसे दोबारा स्थापित कराने की बात करते रहे हैं।वह आगे बोले, अब तो जनता ने ही इसे बना लिया है और यह केजरीवाल सरकार के मुंह पर तमाचा है। तिवारी ने यह भी कहा कि वह इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाएंगे। वह तो ये भी बोले कि केजरीवाल को भी जाकर मंदिर के दर्शन कर प्रायश्चित करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know