+डॉ०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
*भव्य होगी नयी अयोध्या*
+ नयी अयोध्या में होंगे सभी प्रदेशों के मुख्यालय +
सोहावल, अयोध्या,
आगामी दो वर्षों में अयोध्या का नक्शा पूरी तरह से बदला नज़र आयेगा इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से प्रयत्नशील हैं। यह बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने महोली स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित श्री रामजन्म भूमि निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर आरएसएस पदाधिकारियों को संबोधित करने के दौरान कहीँ। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अयोध्या तक जलमार्ग से यात्रा के लिये पानी का जहाज़ उपलब्ध रहेगा तथा रेल यात्रा के लिये दिल्ली से सीधे बुलेट ट्रेन की सेवा भी उपलब्ध होने जा रही है। फैज़ाबाद नगर से अयोध्या तक सीधे पहुँच कर मंदिर दर्शन करने के लिये ओवरब्रिज व रोपवे की सेवा भी निकट भविष्य में उपलब्ध होने जा रही है। अयोध्या तक पहुचने के लिये यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये इंटरनेशनल एयरपोर्ट व अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा की सुविधा भी मौजूद रहेगी। कौशल किशोर के अनुसार अयोध्या विकास प्राधिकरण प्रदेश का सबसे बड़ा प्राधिकरण बनने जा रहा है। तथा यहाँ पर बनने वाली भगवान श्री राम की मूर्ति 251 मीटर ऊँची होगी। जो विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति होगी। अयोध्या को भव्य व नव्य रूप देने के लिये ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद 23वीं बार आज पुनः अयोध्या पहुँचे हैं। कौशल किशोर के अनुसार अयोध्या को भव्य स्वरूप देने के पश्चात यहाँ पर सभी प्रदेशों व देशों का मुख्यालय बनवाने की कोशिश की जायेगी। इसके अलावां निर्माणधीन राम मंदिर 70 एकड़ में ही नहीं बल्कि 108 एकड़ में बनने जा रहा है। जिसके लिये शेष 38 एकड़ जमीन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बनने वाले भव्य राम मंदिर की लंबाई 360 फीट लंबी होगी तथा 161 फीट ऊँचा होगा। इस मौक़े पर विधायक शोभा सिंह की ओर एक लाख एक हज़ार रुपये तथा उनके पुत्र व प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान ने इक्यावन हज़ार रुपये, बभनियावां के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने 51 हजार, प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल की तरफ़ से 51 हजार रुपये, सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से 21 हजार रुपये की राशि, सर्वेश सिंह बड़े बाबू 11 हज़ार की राशि तथा भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सचिव व प्रोपाइटर अवधेश कुमार वर्मा ने 51सौ रुपये की राशि समर्पित की। इस मौक़े पर सामाजिक समरसता प्रमुख अवध प्रान्त, राजकिशोर, विभाग कार्यवाह राम कुमार राय, विभाग प्रचारक संजय, सह जिला कार्यवाह आनंद, सह जिला संघचालक राकेश सिंह, जिला प्रचारक शैलेन्द्र कुमार, जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी, जिला पर्यावरण प्रमुख धर्मवीर, खंड कार्यवाह राजकुमार त्यागी, सह खंड संचालक अखिलेश मिश्रा, अंशुमान त्रिपाठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अवतार यादव, धन्ना सिंह, सर्वेश सिंह बड़े 'बाबू', हरिकरन सिंह, पिंकू सिंह, बलराम पाठक, सोहावल प्रधानसंघ अध्यक्ष अम्बरीष पाण्डेय, सभापति गौतम पांडेय, गिरिजेश त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, शिक्षक नेता डीएल गोस्वामी सहित सैकङो लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know