*अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ दिव्यांग कल्याण शिविर*
 *जनपद पंचायत पवई के प्रांगण में संपन्न हुआ शिविर*

 एंकर :-आज जनपद पंचायत भवन परिसर में दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 300 नए दिव्यांगों की रजिस्ट्रेशन हुए जिन्हें है एल एम को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उपकरण की सिलिप प्रदान की गई आगामी दिनों में शिविर के माध्यम से उपकरण वितरित किए जाएंगे साथ ही पूर्व में हो चुके रजिस्ट्रेशन वाले दिव्यांगो को  ट्राई साइकिल एवं बैटरी साइकिल व्हीलचेयर कान मशीन एवं वैशाखी भेंट की गई हालांकि दूरदराज से आए दिव्यांगों को शिवा काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा दिव्यांगों को कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए घसिट कर ही जाना पड़ा अव्यवस्थाओं के चलते दिव्यांग इधर से उधर भटकते नजर आए सुबह से आए दूर-दराज व पहाड़ी क्षेत्रों से दिव्यांगों के लिए किसी भी प्रकार की भोजन या स्वल्पाहार की व्यवस्था नहीं की गई सीईओ के मंत्री कार्यक्रम में जाने से कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराया गया शिविर के अंत में पहुंचे  एसडीएम रचना शर्मा तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी प्रशंन चक्रवर्ती सीईओ अजय देव बुदेला सहित एल एम को कंपनी के कर्मचारी जनपद स्टाफ मौजूद रहा दिव्यांग रजिस्ट्रेशन के लिए इधर से उधर भटकते रहे 

वाइट-- प्रशन्न चक्रवर्ती सीईओ जनपद पंचायत पवई

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने