*यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से*


श्रावस्ती। जिले में यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ हो रही हैं। 12 फरवरी तक चलने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। एक तरफ जहां परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, दूसरी तरफ विद्यालयों की प्रयोगशालाएं भी चुस्त-दुरुस्त कर ली गईं हैं। जिससे प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए।
गिलौला के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में इंटर के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी पूरी है। भौतिक विज्ञान के शिक्षक पंकज श्रीवास्तव व रसायन विज्ञान के शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि यहां कुल 175 छात्र-छात्राओं का प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 10 से 15 बच्चों की टोली बनाकर प्रैक्टिकल कराया जा रहा है।

श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने