उतरौला (बलरामपुर) इलाहाबाद बैंक शाखा इमलिया में विगत एक सप्ताह से सर्वर की समस्या के चलते बैंक उपभोक्ताओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।इस कारण बैंक में सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है।
पूर्व में इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में परिवर्तित किया गया है इसके चलते ग्राहकों को केवाईसी कराने के लिए काफी समय तक लेन देन की समस्या का सामना करना पड़ा। बैंक उपभोक्ताओं का कहना है कि इलाहाबाद बैंक में सभी बैंक खाताधारकों के खाते इण्डियन बैंक में परिवर्तित किए जाने के कारण विगत एक सप्ताह से बैंक सर्वर में समस्या आ रही है। जिससे उपभोक्ताओं को लेन-देन में काफी समस्या हो रही है।
इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक दिनेश यादव ने बताया कि बैंक में इंडियन बैंक का सर्वर लगाये जाने के चलते अभी पूर्णतया नेटवर्क काम नहीं कर रहा है इससे समस्या उत्पन्न हुई है परन्तु शीघ्र ही इसका निदान कर लिया जायेगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know