ब्रेकिंग बहराइच 
चहलारी नरेश के नाम पर स्मारक व  भव्य मूर्ति लगाने की उठी मांग 

बहराइच।  वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा शहीदों को उचित स्थान व सम्मान देने तथा चौरी, चौरा शताब्दी महोत्सव मनाने के चलते चहलारी नरेश बलभद्र सिंह को भी इतिहास में उचित सम्मान देने की मांग जोर पकड़ने लगी है।  चहलारी नरेश बलभद्र सिंह स्मारक एवं शोध संस्थान के महामंत्री व चहलारी नरेश उतराधिकारी आदित्य भान सिंह ने  प्रदेश सरकार से मांग की है कि चहलारी नरेश को भी इतिहास में उचित स्थान दिया जाए तथा उनके नाम पर बहराइच सीतापुर मार्ग पर टिकोरा मोड़  पर एक भव्य गेट का निर्माण कराया जाय।  चहलारी घाट पर उनकी मूर्ति लगाकर स्मारक बनाया  जाय व  उसे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया जाए ।

सेवा में,
 माननीय मुख्यमंत्री महोदय
 उत्तर प्रदेश सरकार 
 विषय पिछली सरकारों द्वारा  चहलारी नरेश बलभद्र सिंह को उचित सम्मान न देने के संबंध में।
 महोदय,
 सादर अवगत कराना है कि चहलारी नरेश बलभद्र सिंह महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों में से रहे हैं । अंग्रेजों से युद्ध कर उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे 13 जून 1858 को वह बाराबंकी में ओवरी के मैदान में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।  उनके साथ हजारों सैनिकों ने भी अपनी कुर्बानिया दी थी पर आज तक कि सरकारों में उनको उचित सम्मान न मिला न ही  इतिहास में उचित स्थान दिया गया । वर्तमान सरकार द्वारा शहीदों को दिए जा रहे सम्मान के चलते आपकी सरकार से अपेक्षा है कि चहलारी नरेश बलभद्र सिंह को भी उचित सम्मान व इतिहास में उचित स्थान दिया जाएगा ।
अतः मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से निम्न मांगे हैं 
 1 बहराइच सीतापुर मार्ग पर टिकोरा मोड़ पर चहलारी नरेश बलभद्र सिंह के नाम का द्वार बनाया जाए
2  चहलारी नरेश बलभद्र सिंह के नाम से प्रदेश के सबसे लंबे पुल चहलारी पुल को किया जाए।
3 चहलारी घाट में उनकी भव्य प्रतिमा व स्मारक स्थल बनाया जाए तथा उसको पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया जाए ।
अतः वर्तमान सरकार द्वारा शहीदों को उचित सम्मान देने के चलते  आपसे अपेक्षा है कि इन मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करके चहलारी नरेश को भी उचित सम्मान व  इतिहास में स्थान दिलाया जाएगा।
निवेदक -चहलारी नरेश परम वीर शहीद बलभद्र सिंह स्मारक एवं शोध संस्थान बहराइच, उत्तर प्रदेश, 
 रजिस्ट्रेशन नंबर 1693 / 2014 -15
कार्यालय - चहलारी सदन, नई बस्ती, शेखदहीर,  बहराइच । व चहलारी नरेश बलभद्र सिंह उत्तराधिकारी आदित्य भान सिंह
मोबाइल नंबर 9838510014।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार ने

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने