कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पोस्ट मास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बीमा के क्षेत्र में भी डाक विभाग नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है. डाकघरों में लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से जीवन बीमा की अनेकों योजनाएं संचालित है. इनमें सुरक्षा संतोष सुविधा युगल सुरक्षा सुमंगल व चिल्ड्रन पॉलिसी योजना है. उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में वर्तमान में कुल 1.30 लाख से ज्यादा पॉलिसी संचालित है. कहा कि कोरोना काल में ढाई हजार से ज्यादा पॉलिसी जारी की गई. कहा कि जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है. डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूर क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी बीमित करने के लिए संकल्पित है.
उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के 145 गांव में सभी योग्य लोगों का बीमा करते हुए उन्हें संपूर्ण बीमा ग्राम बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा योजना का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. यह योजना पहले सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित थी लेकिन अब इस योजना को निजी शिक्षण संस्थाओं विद्यालयों महाविद्यालयों आदि के कर्मचारियों डॉक्टरों इंजीनियरों प्रबंध सलाहकारों चार्टर्ड अकाउंट वास्तुकार ओं वकीलों बैंकर जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टाक एक्सचेंज तथा बंबई स्टाक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know