हिंदी संवाद न्यूज़
संवाददादा राम सिंह
ए एस आई परिहार के सेवा नृवित्य होने पर विदाई ।
पवई । पुलिस थाना पवई मे पदस्थ रहे ए एस आई बी एस परिहार के सेवा नृवित्य होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । थाना प्रभारी एस पी शुक्ला द्वारा तिलक रोरी लगाकर स्वागत करते हुए स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। श्री परिहार के सेवा काल की सभी ने सराहना की कार्यक्रम में एस आई अंजली सिंह राजपूत, ए एस आई हरीराम उपाध्याय, अमृत लाल तोमर, कृष्ण कुमार,बी एम सिंह,शिवानी सिंह,नागेन्द्र सिंह,जगदीश सिंह रंजीत कुजूर, दीपक मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी मोजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़
संवाददादा राम सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know