राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन!

ईंटों (जालौन)-केशव देव तिवारी महाविद्यालय गोहन जालौन में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार दिवसीय शिविर  का आज दिनाँक 19/02/2021,को  समापन उठे समाज के लिए उठे ,जगे स्वराष्ट्र के लिए लक्षयगीत से  किया गया! साथ ही  स्वयं सेवियों को स्वच्छता अभियान चलाने पर भी विशेष जोर दिया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने अपने भाषण में एन एस एस कार्यकर्ताओं को एनएसएस के उद्देश्यों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमे अपने कर्तब्यों के प्रति जागरूक रहना होगा ।महाविद्यालय के प्रवक्ता के एम शुक्ला  ने अपने भाषण में कहा कि हमे अपने देश भारत को स्वच्छ एवम पवित्र बनाना है इसमें एनएसएस कार्यकर्ताओं की महती भूमिका है उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों व बुराई को दूर करने का संकल्प दोहराया ।शिविर में कार्यक्रम अधिकारी लल्लन सिंह ,योगेंद्र सिंह ,व सीपी सिंह मानिक चंद्र निराला , अम्बरीष तिवारी , रामकुमार व समस्त स्टाफ के साथ साथ एनएसएस स्वयं सेवी अयान कुरेसी ,आख्या,दीप्ती, अमन शर्मा      ,भगवती देवी ,अनिरुद्ध तिवारी , शुभी शिवहरे , रिया ,स्वेता,साक्षी ,आदि उपस्थित रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने