अयोध्या..
जिला चिकित्सा अयोध्या में कोविड़ 19 की जांच की लम्बी कतार..
जिला अस्पताल अयोध्या में आज सुबह 9.00 बजे से ही कोविड़ 19 की जांच के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराकर फिर जांच कराने के लिए अस्पताल में लम्बी लाइन में लगकर लोग खड़े थे जिनमें अधिकांश छात्र व छात्राएँ थे | चूकि प्रदेश के सभी स्कूल और विघालय 1 मार्च से खुलने के कारण स्कूल व विद्यालयो द्वारा कोविड़ 19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट के मागे जाने के कारण ज्यादातर छात्रों की भीड़ जिला चिकित्सा अयोध्या के अस्पताल में दिखी, जहाँ छात्र कोविड़ 19 की जांच रिपोर्ट के लिए कई घंटों तक खड़े रहे | कोविड़ 19 की जांच रिपोर्ट तुरंत या आनलाइन भी प्राप्त किया जाता है | स्कूल व विद्यालयो द्वारा सभी छात्रों से कोविड़ 19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उनका अपने स्कूल व विद्यालयो में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, यह कोविड़ 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना सभी स्कूलों व विद्यालयो के अत्यंत आवश्यक है जिसके पालन करने हेतु सभी छात्रों से कोविड़ 19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट मांगी जा रहीं हैं |-----++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know