भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। चेपॉक में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल आठ विकेट चटकाए थे और उसके बाद बल्लेबाजी में शतक भी जड़ा था। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर से अश्विन अपनी फिरकी के साथ तैयार हैं और इस बार उनके निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा। 
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा और एक बार फिर से अश्विन भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। ऐसे में अश्विन अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए विकेटों का पतझड़ लगाने की कोशिश करेंगे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 394 विकेट ले चुके हैं और 400 विकेटों के खास क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें छह शिकार करने होंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा और एक बार फिर से अश्विन भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। ऐसे में अश्विन अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए विकेटों का पतझड़ लगाने की कोशिश करेंगे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 394 विकेट ले चुके हैं और 400 विकेटों के खास क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें छह शिकार करने होंगे।
हैडली और स्टेन ने 80वें टेस्ट मैच में 400 विकेट का आंकड़ा छुआ था, लेकिन अश्विन अगर डे-नाइट टेस्ट में छह विकेट ले लेते हैं तो वे 77वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे। हालांकि इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन आज भी शीर्ष पर कायम हैं। उन्होंने अपने 72वें टेस्ट मैच में ही 400 विकेट पूरे कर लिए थे। 
अश्विन अगर 400 टेस्ट विकेट ले लेते हैं तो वे इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के छठे स्पिनर और भारत के तीसरे स्पिनर बन जाएंगे। उनसे पहले अनिल कुंबले (619) और हरभजन सिंह (417) विकेट चटकाए है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने