भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में मंडल बैठक को सम्बोधित किया 
विपक्षी पार्टियों को सिर्फ जनता का शोषण करके अपना जेब भरना आया : प्रदीप सिंह
 योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनायें: सदर विधायक पल्टूराम


बलरामपुर । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रेहरा बाजार व गुमड़ी मंडल की बैठक को सम्बोधित किया । इस दौरान  सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, सदस्य प्रदेश परिषद विनय प्रकाश त्रिपाठी,
 जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, जिला मंत्री मनोज श्रीवास्तव, भारत नरेश सिंह, एलडीबी चेयरमैन रामचंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिवंश सिंह, राम निवास वर्मा, वार्ड संयोजक धर्म प्रकाश चौधरी, शिव बहादुर सिंह, अंजनी मिश्रा रणविजय सिंह, विजय पाल सिंह, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय,मंडल प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 2014 के पहले केंद्र में व 2017 के पहले प्रदेश में विपक्ष को सिर्फ जनता का शोषण करके अपना जेब भरना आया उन्हें जनता व देश के विकास से कोई सरोकार नहीं था । हम सभी राष्ट्र व भारत माता की जय करने वाली और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य करने वाली पार्टी के सदस्य है । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेगा किसी भी बाहरी को टिकट नहीं दिया जायेगा । कोई भी मंडल अध्यक्ष, वार्ड संयोजक चुनाव नहीं लड़ेगा यदि वह चुनाव लड़ता है तो उसे पद से इस्तीफा देना पड़ेगा । सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रत्याशी के लिए तन मन से लगकर उसे विजयी बनाना है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि आप सभी नियमित रूप से सभी बैठकों में उपस्थित रहे पंचायत चुनाव में आप सभी को लग कर पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाना है ।सदर विधायक पल्टूराम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक लेकर कहा है कि हम तन मन से पंचायत चुनाव लड़ेंगे और कार्यकर्ताओं का हर प्रकार से सहयोग करेंगे । सदर विधायक ने कहा कि पंचायत में विपरीत विचारधारा के चुने प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देते इसलिए इस बार पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना है । इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाया जायेगा । दूसरे दलों से आने वालों की लाइन लगी है जो भी पार्टी में आना चाहते हैं उन सभी का हार्दिक स्वागत है लेकिन उन्हें पार्टी में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अभी सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।
आनन्द मिश्रा
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने