भोजशाला को पूर्ण रूप से भव्य सरस्वती मंदिर का स्वरूप प्रदान करें
धार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।  होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदा पुरम किया है। मुख्यमंत्री से मेरा निवेदन है कि धार के हिंदुओं और हिंदू समाज की मांग है कि भोजशाला सरस्वती माता मंदिर है, उस पर विशेष रूप से ध्यान दें। इस स्थान पर प्रति शुक्रवार को नमाज अदा की जाती है। 
हैदराबाद क्षेत्र के विधायक और हिंदूवादी नेता टी राजा ने वीडियों संदेश के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि प्राचीन भोजशाला में इस मुद्दे को हल करें। भोजशाला को पूर्ण रूप से भव्य सरस्वती मंदिर का स्वरूप प्रदान करें। मैं कुछ वर्ष पहले धार  गया था। भोजशाला जो मां सरस्वती का बहुत ही सुंदर मंदिर है। इस मंदिर पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष ध्यान रखें। हिंदूवादी नेता टी राजा ने कहा किमां सरस्वती मंदिर भोजशाला को लेकर बड़े स्तर पर आह्वान कर चुका हूं।  यहां पर लंदन से मां सरस्वती की प्रतिमा लाई जाए और प्रतिमा लाने के साथ-साथ इसमें हिंदुओं को पूरा अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि यह स्थान कोई भी देखता है तो वह मंदिर ही है| उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के संरक्षक विश्वास जी पांडे ने दी|  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने