*प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद बहराइच के जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा*
बहराइच । प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद बहराइच क़ी जिला यूनिट क़ी ओर से दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलाधिपति जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय में हैप्पीनेस सें यक्षटर के उदघाटन पर मुख्य अतिथि के रूप में व्याख्यान देते समय बेहद आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं समाज में विद्वेषपूर्ण भावना उत्पन्न करने की मंशा से टिप्पणी किया जिसपर संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह को सौंपा कर कार्यवाई क़ी मांग क़ी| जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने बताया क़ी लाइट ऑफ एशिया तथागत गौतम बुद्ध जिन्होने समाज में शांति एवं प्रेम का सन्देश देकर सरल जीवन जीने की प्रेरणा दी एवं विश्व में 60 से भी अधिक देश के करोड़ों अनुयायियों की भावना को आहत किया है| स्वामी भद्राचार्य ने कहा कि "भारत दो सौ वर्षो तक गुलाम रहा भारतीय दर्शन को कुचलना सम्भव था| सबने उतना कुचला मोदी जी भी नहीं समझ पाए कि महात्मा बुद्ध ने भारत का कितना नुकसान किया भारत को नपुंसक बना डाला" उक्त कथन स्वामी जी कि मानसिक दिवालियापन, कट्ठारपंथी होने, समाज में कटुता फैलाने, धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने एवं उनके मानसिक रूप से विकलांग होने का परिचायक है व अत्यंत निंदनीय है| हमारा संगठन प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद उपरोक्त कथन कि घोर निंदा करती है और स्वामी जी अपने शब्द को वापस लेकर समाज से माफ़ी मांगे अथवा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाई अमल में लायी जाये कि मांग करती है|इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य, जिला सचिव डॉ पवन मौर्य, हुजूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, संतोष मौर्य हरिनाम सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know