मिशन प्रेरणा विद्यालय कायाकल्प पर आधिरित प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन
शिक्षकों की रही मौजूदगी
कालपी (जालौन)
सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र महेवा स्थान कालपी के समाकक्ष मे मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक झाँसी गंगासिंह राजपूत ने मिशन प्रेरणा विद्यालय कायाकल्प पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।
वी. आर. सी. भवन मे खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण की मौजूदगी मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सहायक शिक्षा निदेशक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ब्लॉक के सभी शिक्षक अपने - अपने विद्यालयों मे शौचालय, शयन पट्ट, रंगाई, पुताई, टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय एवं रैंप आदि 14 बिन्दुओ की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उल्लेख किया कि ब्लॉक जखौरा जिला ललितपुर के प्राथमिक विद्यालयों के सुंदर व्यवस्था का सभी लोग मंडल के रूप अपनाकर स्कूलों का सौन्दर्यीकरण कराये। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक मे 81 विद्यालय है इनमे चरण तरीके से कायाकल्प किया जायेंगा। उन्होंने हस्त पुस्तिका प्रिंट रिच मटेरियल एवं गणित किट पर आधारित जानकारिया दी। उन्होंने कहा प्रशिक्षण की ऑनलाइन अनुश्रवण सी मेट प्रयागराज एवं राज्य परियोजना लखनऊ के द्वारा किया जा रहा है। सात चरणों मे आयोजित कार्यक्रम मे सहायक शिक्षक एवं संकुल शिक्षकों की भी बैठक हुई।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know