समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्रचार्यगण भारत सरकार की नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु डेटा ससमय फारवर्ड करना सुनिश्चित करें-अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

दिनांक 12 फरवरी, 2021

बलरामपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल(एन0एस0पी0) में अल्पसंख्यक वर्ग हेतु प्री-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2020-21 में संस्थान स्तर से डाटा को सत्यापित करते हुये अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि दिनांक 12 फरवरी, 2021 है तथा जिला नोडल अधिकारी की ओर से सत्यापित/अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी, 2021 निर्धारित है।

उन्होंने जनपद में संचातिल समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्रचार्यगण को सूचित करते हुये कहा है कि भारत सरकार की नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु डेटा ससमय फारवर्ड करना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ आवेदित आवेदन पत्रों की हार्ड कापी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बलरामपुर के कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराये। आवेदित आवेदन पत्रों का डेटा अग्रसारित न करने की स्थिति में यदि कोई पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति पाने से वंचित होता है, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य का होगा।

    आनन्द मिश्रा                                           बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने