अयोध्या।
राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर कल जिलाधिकारी अयोध्या के माध्यम से उनके प्रतिनिधि sdm लव कुमार सिंह को  मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन अधिवक्ता हितों से संबंधित मांगों के संबंध में अपनी अयोध्या जिले की समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन दिया गया केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा ज्ञापन में मुख्य रूप से-- 
1-अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए 
2- 60 वर्ष पूर्ण हो चुके अधिवक्ताओं को पेंशन की व्यवस्था कराई जाए एवं 
3-संपूर्ण भारत के अधिवक्ताओं के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी वह बीमा पॉलिसी लागू की जावे ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रदेश सह सचिव आदरणीय #हरिश्चन्द्र_द्विवेदी जी जिला अध्यक्ष आदरणीय #वीरेंद्र_कुमार_शर्मा जी वरिष्ठ महामंत्री #अखंड_प्रताप_यादव जी महामंत्री #संदीप_कुमार_तिवारी जी जिला सचिव #शैलेंद्र_कुमार_त्रिपाठी जी जिला प्रवक्ता #विश्व_प्रकाश_मिश्रा जी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ #अखिलेश_पांडे "अखिल" जी वरिष्ठ महामंत्री युवा प्रकोष्ठ #राघवेंद्र_कृष्ण_पांडे जी सह सचिव #नरेंद्र_कुमार_श्रीवास्तव जी जिला सचिव #इंद्र_देव_पांडे जी उपस्थिति रहे
#हमारी_मांगें_पूरी_हों_चाहे_जो_मजबूरी_हो।----++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,अयोध्या ब्यूरो चीफ++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने