जलालपुर अम्बेडकर नगर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर द्वारा मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज में कॉलेज इकाई की घोषणा की जिसमें मुख्य रुप से एबीवीपी अयोध्या विभाग के विभाग सह संयोजक अतुल सोनी जी व चुनाव अधिकारी के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेणी प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अमन श्रीवास्तव ने किया , कॉलेज इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया में कॉलेज अध्यक्ष के रूप में साहिल सोनी व कॉलेज मंत्री के रूप में गोपाल गुप्ता चयनित किये गए और इसके साथ ही साथ कॉलेज उपाध्यक्ष के रूप मे मोहम्मद नसीर , प्रतीक व सह मंत्री के रूप में राहुल , बाबूराम , अमरीश कुमार , हर्ष सोनी व स्टूडेंट फ़ॉर सेवा आयाम के संयोजक के रूप में सुग्रीव कुमार , स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट आयाम संयोजक के रूप में मोहम्मद वैश , कला मंच आयाम प्रमुख के रूप में हिमांशु मौर्या व कॉलेज सदस्य के रूप में सनी प्रजापति , मोहम्मद सलमान , अंकित कुमार , कुलदीप चयनित किए गए । अतुल ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थी परिषद परिवार में शामिल होकर दायित्वधारी कार्यकर्ता बनने पर स्वागत किया , वही कॉलेज के प्रधानाचार्य त्रिवेणी प्रसाद मिश्र ने सभी कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की इतिहास को बताते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक के रूप में मोहम्मत बाकर भी उपस्थित रहे ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेवादा द्वारा दान बहादुर सूर्यकुमार इंटर कॉलेज बदीपुर में कॉलेज इकाई की घोषणा किया गया जिसमें मुख्य रुप से एबीवीपी अवध प्रांत के प्रांत सेवा कार्य संयोजक मार्तंड प्रताप सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक सिंह जी, एवं शुभम मोदनवाल जी उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन सूरज गुप्ता ने किया , कॉलेज इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया में कॉलेज अध्यक्ष के रूप में सूर्यांश त्रिपाठी व कॉलेज मंत्री के रूप में सौरभ सिंह चयनित किये गए और इसके साथ ही साथ कॉलेज उपाध्यक्ष के रूप में सुशील यादव श्रेयांश तिवारी ओम दत्त यादव, अमित सहमंत्री के रूप में अंशु यादव ,विकास यादव, अनुराग पाल, प्रिंस यादव व स्टूडेंट फ़ॉर सेवा आयाम के संयोजक के रूप में शिव शंकर गौड़ स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट आयाम संयोजक के रूप में विशाल यादव , कॉलेज सदस्य के रूप में अंकुर यादव अभिनव यादव शिखर तिवारी चयनित किए गए । अतुल ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थी परिषद परिवार में शामिल होकर दायित्वधारी कार्यकर्ता बनने पर स्वागत किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know