उतरौला(बलरामपुर)
ओपन बैटमिंटन टूर्नामेंट के विजेता बने परमजीत और हसन।
ग्राम सभा लालगंज राजा नर्सिंग होम के बगल चल रहे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार शाम खेला गया।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि तहसीलदार न्यायिक उतरौला और विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे रहे।
ओपन बैडमिंटन डबल्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में परमजीत एवं हसन की जोड़ी ने नफीसुद्दीन और शमशाद की जोड़ी को सीधे दोनों राउंड में 21 -15 और 21-8 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

मुख्य अतिथि तहसीलदार न्यायिक उतरौला नरेंद्र राम और विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट आयोजन में विशेष योगदान देने वाले रोजा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर अफजल रजा खान एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अहमद रजा खान ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। पराजित खिलाड़ी कभी भी निराश ना हो। खेल में रह गई कमियों को निखार कर आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करें।
जीते हुए खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है क्योंकि शिखर पर पहुंचना आसान होता है लेकिन शिखर पर बने रहने के लिए लगातार कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए।
       आयोजक रेहान हाशमी और मंजूर मलिक एवं कमेटी सदस्य मुबारक शाह, औसाफ, मुशाहिद,अमान हामिद ,नूरानी को कामयाब टूर्नामेंट के लिए बधाई दिया।
इस मौके पर डॉ फैयाज हाशमी, डॉ उस्मान खान, डॉ तौकीर , तारीख मीनू, सिकंदर शाह, मनोज यादव, हारून वारसी सहित अन्य बैडमिंटन प्रेमी मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने