मंत्री अनिल राजभर व डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने किया महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का किया निरीक्षण 
चित्र संख्या 01 व 07 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 05 फरवरी। मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री अनिल राजभर व मा. राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पर्यटन, धर्मार्ध कार्य, संस्कृति, प्रोटोकाल (एम.ओ.एस.) विभाग उत्तर प्रदेश डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जयसवाल व विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के साथ महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल, चित्तौरा का स्थलीय निरीक्षण कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया। 
सर्वप्रथम प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर मंत्री द्वय ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक में स्थापित महाराजा सुहेलदेव जी की मूर्ति का दर्शन किया। इसके पश्चात मा. मंत्रीगण ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर झील, भूमि पूजन स्थल, सभा मंच, मंच तथा कार्यक्रम स्थल पर कराये जा रहे भूमि के समतलीकरण कार्य, साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यो का जायज़ा लिया। 
महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास व उद्बोधन तथा मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन व स्वागत उद्बोधन के प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों की विभागवार समीक्षा के उद्देश्य से मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री अनिल राजभर व मा. राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पर्यटन, धर्मार्ध कार्य, संस्कृति, प्रोटोकाल (एम.ओ.एस.) विभाग उत्तर प्रदेश डाॅ. नीलकंठ तिवारी ने विकास खण्ड चित्तौरा के सभागर में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों को समय से पूर्ण करायें। 
बैठक के दौरान मंत्री द्वय द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। टी.डी.एम. को निर्देश दिया गया कि इन्टरनेट कनेक्टिविटी के बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किये जायें। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया गया कि आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर आयोजन के लिए फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जायें। 
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जयसवाल व विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, महानिदेशक पर्यटन रवि कुमार एन.जी., जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने