*स्कूल जा रहे छात्र को अज्ञात बाइक सवारों ने पीट पीट कर किया मरणासन्न*
*बीकापुर/अयोध्या*
पुलिस चौकी मोतीगंज के अंतर्गत पढ़ने जा रहे कक्षा नौ के छात्र को रास्ते में रोककर अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा मारकर मरणासन्न अवस्था में दूर जंगल में फेंक दिया परिजनों द्वारा पुलिस चौकी पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों के खिलाफ दिए गए तहरीर में बताया कि घायल लवकुश यादव 15 वर्ष पुत्र संजय यादव देहाती पूरे जगदीशअहीर सुबह 9:00 बजे स्कूल पढ़ने के लिए जा रहा था अचानक रास्ते में दो बाइक सवार लगभग 5 से 6 लोग मुंह पर गमछा बांधे हुए मुझे रोक कर बुरी तरह मारा-पीटा और गला दबाते हुए मरा जानकर विसुही नदी के किनारे फेंक दिया होश आने पर घायल लवकुश यादव इसकी सूचना जब अपने परिजनों को दी आनन-फानन में परिजन द्वारा घायल लवकुश को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने स्थित संतोषजनक बताई जबकि चौकी प्रभारी शशांक शुक्ला ने बताया कि मारपीट प्रकरण की सूचना पर घटनास्थल पहुंच कर घायल छात्र को सीएचसी हरिग्टनगंज पहुंचाया गया,जबकि तहरीर अभी तक नहीं मिली है।-----++अयोध्या ब्यूरो चीफ,डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know