NCR News:कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गया है। पॉप सिंगर रिहाना ने 2 फरवरी को #FarmersProtest में सीएनएन का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा था कि हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।इसके बाद यह हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इसके पहले किसान आंदाेलन सोशल मीडिया पर कहीं ट्रेंड नहीं कर रहा था, लेकिन इस ट्वीट के बाद इस मुद्दे से जुड़े दो और हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे- इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेेंडा और इंडिया टुगेदर। खास बात यह है कि इन दोनाें हैशटैग पर ट्वीट विदेशी सेलिब्रिटीज के ट्वीट के खिलाफ और देश की एकता को दिखाने वाले हैं।ट्विटर के एनालिसिस के अनुसार #FarmersProtest हैशटैग से 1.5 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। जबकि इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेेंडा से 74 लाख और इंडिया टुगेदर से 83 लाख लोग जुड़े हैं। 5 फरवरी के बाद #IndiaAgainstPropaganda और #Indiatogether ट्रेंड में नीचे आ गए हैं, लेकिन #FarmersProtest अभी भी ट्रेंड कर रहा है।इस मुद्दे ने एक बार फिर सोशल मीडिया के प्रभाव को साबित किया है। इसके पहले 2010 में ट्यूनीशिया विवाद, 2011 में मिस्र विद्रोह, 2011 में हुए अन्ना आंदोलन में भी सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। यदि पॉप सिंगर रिहाना के सोशल मीडिया पर प्रभाव को देखें तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा प्रभावशाली दिखती हैं।अकेले ट्विटर पर उनके 10 करोड़ से ज्यादा फाॅलोअर्स हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी को 6.45 करोड़ लोग ही फॉलो करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know