NCR News:किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी हिंसा के कथित मास्टरमाइंड पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सारे राज उगलवाने में जुटी है। क्राइम ब्रांच ने खुलासा करके हुए कहा कि 26 जनवरी और 27 जनवरी तक दीप सिद्धू 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था। खासतौर पर 26 जनवरी की दीप के मोबाइल की सीडीआर (CDR) जिसके जरिये दिल्ली पुलिस हिंसा में उसकी मौजूदगी साबित करेगी।26 जनवरी को दीप सिद्धू के एक मोबाइल नम्बर की लोकेशन 3 बजकर 10 मिनट पर राज घाट से लाल किले के बीच थी। इस दौरान लाल किले में दीप मौजूद था। लाल किले में हिंसा के बाद दीप सिंघू बॉर्डर चला गया। 4 बजकर 23 मिनट पर कुंडली (हरियाणा) में उसकी लोकेशन मिली। सिंघू बॉर्डर कुंडली इलाके में ही आता है।26 जनवरी को रात 10 बजे दीप की लोकेशन हरियाणा के शाहबाद-कुरुक्षेत्र इलाके में मिली और यहां उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था। इसके बाद 27 जनवरी को दीप सिद्धू का मोबाइल फिर से एक्टिव हुआ। इस मोबाइल नम्बर से दीप सिद्धू ने नेटफिलक्स रिचार्ज करवाया था। यहीं से दीप के खिलाफ पुलिस को पहला क्लू मिला।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know