जनपद गाजियाबाद के लोनी में भ्रूण लिंग जांच का अवैध-धंधा तेजी के साथ फल फूल रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद से चिकित्सकों की टीम आए दिन यहां लिंग जांच केंद्रों पर छापे मारकर अवैध-धंधे में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को ऐसे केंद्रों की भनक तक नहीं है। रविवार देर रात्रि को भी लोनी बॉर्डर थानांतर्गत एक निजी अस्पताल में ऐसे ही अवैध भ्रूण लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए भ्रूण एवं अल्ट्रासाउंड मशीन बरामदगी के साथ अस्पताल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। संचालक के विरुद्ध लोनी बॉर्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. नमस्कार संपादक महोदय,

    �� सादर प्रणाम

    मेरा नाम विश्व प्रताप गर्ग है और मेरे सहकर्मी देवेन्द्र परमार भगवान शिव के महायोगी स्वरूप भगवान गुरू गोरखनाथ के अनुयायी हैं और आपके पाठक वर्ग हैं।

    लोनी में अवैध रूप से गर्भपात कराने का जो घोर महापाप किया जा रहा है वह निन्दनीय है। जीव हत्या तो किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है। आपने सोए हुए अधिकारियों को जगाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। अति उत्तम। आपका संदर्भ निस्संदेह प्रसंशनीय है जो आम जनता को सचेत किया हमेशा की तरह।

    बहरहाल अगर आप ऐसा लिखें "लोनी में फल फूल रहा है गर्भपात का अवैध धंधा" उचित वाक्य है "गोरख-धंधा" शब्द अनुचित है।

    भगवान शिव महायोगी स्वरूप में भगवान "गुरू गोरखनाथ" होते हैं।भगवान "गुरू गोरखनाथ" जैसे पवित्र कल्यणकारी नाम को किसी घटिया धंधे से जोड़ने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और शिव तो सदैव कल्याण ही करते हैं कोई धंधा नहीं।" गोरख-धंधा" शब्द अनुचित है और एक निम्न श्रेणी की उपहासात्मक अपमानजनक गरिमाहीन अभद्र संज्ञा है जो प्रयोग में नहीं होनी चाहिए कृप्या इस पहलू का भी संज्ञान लें ।

    कुछ शब्द हैं जो आप प्रचुरता से प्रयोग कर सकते हैं जैसे अवैध धंधा /अनैतिक धंधा /भ्रष्टाचार /ठगधंधा /घपला /घोटाला /गडबडघोटाला /धांधली /मकड़जाल इत्यादि।

    एक पाठक के रूप में यही सुझाव है अगर इस शब्द को ठीक कर लें और आप अपनी रिपोर्टिंग टीम को भी इस संवेदनशील पहलू की ओर आगाह करें और एक विज्ञप्ति जारी कर भविष्य में भी प्रयोग से बचें तो आपकी ज्वलंत पत्रकारिता उम्दा ही प्रतीत होगी और पाठकगण भी एक जुडाव महसूस कर पाएंगे
    ��

    अलख निरंजन!!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने