*खुलें रोजगार के द्वार, महंगाई से निजात की आस*


बहराइच। केंद्र सरकार की ओर से पेश होने वाले आम बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी आस है। युवाओं को रोजगार के द्वार खुलने की तो आम लोगों को बढ़ रही महंगाई पर रोक लगने की उम्मीद है। कोरोना काल में प्रभावित हुआ व्यापारी वर्ग भी सरकार केे इस बजट पर पूरी आस टिकाए हुए है। संकट से जूझ रहे लोगों को इस बार बजट से काफी उम्मीदे हैं। आयकर दाता भी कोरोना काल में टूटी अर्थव्यवस्था से उबरने की राह पर नजर लगाए हुए हैं। अमर उजाला ने सरकार के बजट पेश होने पर शहर के हर वर्ग के नागरिक से बातचीत करके उनकी उम्मीदें व आस जानी। प्रस्तुत है राहुल यादव की रिपोर्ट-:
टैक्स सीमा में मिले छूट
केंद्र सरकार की ओर से आने वाले बजट पर हर व्यापारी को काफी उम्मीदें हैं। कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी वर्ग का हुआ है। सरकार बजट में व्यापारियों के लिए टैक्स सीमा में छूट का प्रावधान करें। व्यापारियों के लिए कम ब्याज दर पर नई योजनाएं लाने की व्यवस्था पर सरकार का फोकस रहेगा, यही उम्मीद है। -सुंदर लखमानी, व्यापारी।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने