*आजीवन सहयोग समर्पण निधि कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल कुक्षी ग्रामीण की बैठक आयोजित*
तालनपुर/कुक्षी:-
मध्यप्रदेश भाजपा संगठन के आव्हान पर प्रदेश के सभी मंडलो में चल रहे आजीवन सहयोग समर्पण निधि कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव जी एवं पूर्व विधायक कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुक़ामसिह किराड़े की उपस्थिति में कुक्षीभाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक का आयोजन तालनपुर स्थित जैन धर्मशाला में सम्पन्न हुई
इस बैठक को नविनियुक्त प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने सम्बोधित कर कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया आने वाले समय मे एक एक पंचायत एक एक बूथ तक पहुचकर प्रत्येक कार्यकर्ताओ तक पहुचकर उनकी समस्याओं का निदान करेगे ओर संगठन की रीति नीति से उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने आजीवन सहयोग समर्पण निधि कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओ को अवगत करवाया ओर राज्य एव केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं से सबको उद्बोधन दिया
कार्यक्रम का स्वागत भाषण कूक्षी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खड़कसिंह जी द्वारा दिया गया
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सन्नी रिन ,पूर्व विधायक मुक़ामसिह किराड़े,महिला नेत्री रेलम चौहान,मंडल प्रभारी महेंद्र मेरती,महेंद्र जी सेप्टा,गोविंद जी भायल,जालमसिंह सोलंकी,गणेश मालविया,आदि मंचासीन होकर कार्यक्रम को सफल बनाया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know