पन्ना
गांव की बेटी गौरी अर्जरिया का नगर आगमन सिमरिया रेस्ट हाउस में हुआ भव्य स्वागत
जिसमें तहसीलदार रवि शंकर शुक्ला जी सरपंच पुष्पराज सिंह जू देव एवं केसरिया हिंदू वाहिनी द्वारा भी किया गया भव्य स्वागत केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र सेन जिला अध्यक्ष बृजेश प्रताप सिंह महिला जिला अध्यक्ष सरिता सिंह जी सिमरिया अध्यक्ष सौरभ तिवारी
सिमरिया वशिष्ठ नागरिक लल्लू महाराज पीतम द्विवेदी सरोज ब्यास सुधा पटेल मीनू तिवारी महिलाओं द्वारा भी किया गया भव्य स्वागत
पन्ना जिले के अंतर्गत सिमरिया तहसील सामान्य परिवार रामकुमार अर्जरिया की बेटी गौरी अर्जरिया राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के दिन करीब 12500 फुट की ऊंचाई केतार कांठा पर तिरंगा फहराया माइनस 20 डिग्री के तापमान में वाही रुक कर राष्ट्रगान भी गाया इनके साथ इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन ग्रुप के सदस्य शामिल थे
केतार कांठा पर जाने के लिए अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश हरियाणा चंडीगढ़ के ग्रुप भी शामिल हुए लेकिन केतार कंठा पर गौरी अर्जरिया इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन टीम के लोग सुबह 5:00 बजे पहुंचकर प्रथम स्थान हासिल किया पर्वत पर्वतारोही गौरी का सम्मान टॉप आंफद वर्ल्ड माउंट एवरेस्ट पर पहुंचाया है
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know