राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं श्रीमती सहती राकेश अध्यक्ष भगवानपुर नगर पंचायत ने भी  दी श्रद्धांजलि, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा विकास पुरुष थे स्वर्गीय श्री सुरेंद्र राकेश जी,पूर्व राज्य मंत्री/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं सुभाष राकेश ने बड़े भाई को दी श्रद्धांजलि और  कहा विकास के प्रति समर्पित थे स्वर्गीय श्री सुरेंद्र राकेश जी
 भगवानपुर:-संत शिरोमणि  रविदास मंदिर प्रागंण में राकेश परिवार की ओर से दिवंगत मंत्री सुरेंद्र राकेश जी की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,रुड़की मेयर गौरव गोयल,सुशील चेयरमैन,पवन त्यागी, ने स्व श्री सुरेंद्र राकेश जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के बहुत अच्छे कार्य किए। आज जनता के बीच वो नहीं हैं लेकिन उनका रुप सुबोध राकेश आप के बीच में है । इस मौके पर स्व सुरेंद्र राकेश जी  के छोटे भाई  पूर्व राज्य मंत्री/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि दिवंगत मंत्री सुरेंद्र राकेश ने हमेशा विकास की राजनीति की। जिस समय वह बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, तब भी वह क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित नजर आए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अनेक विकास कार्य आज भी अधूरे पड़े हुए हैं। उनको पूर्ण करना मेरी जिम्मेदारी हैं। कहा कि उनके मार्ग पर चलकर ही आज भगवानपुर नगर पंचायत का विकास किया जा रहा हैं। नरेश प्रधान ने कहा कि सुरेंद्र राकेश के किए हुए कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता! कृषि उत्पादन मंडी के पूर्व चेयरमैन सुभाष राकेश ने कहा कि स्व सुरेंद्र राकेश जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर , संजय त्यागी पूर्व मंडल अध्यक्ष, सुशील चेयरमैन,नरेश प्रधान ,अजय गोयल, कुलबीर चेयरमैन , हितेश प्रधान, जॉनी प्रधान, निर्भय प्रधान, राजू प्रधान, पवन प्रधान, चमन प्रधान, विकास प्रधान, रवि प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, केपी बी०डी०सी०, बृजपाल बी ०डी ०सी०, नवनीत चौधरी, दुष्यंत त्यागी,उमेश त्यागी,डॉक्टर राजेश सैनी,शाहबाज राणा, साजिद प्रधान, महावीर चेयरमैन,अदिल प्रधान, अर्जुन मुखिया, मदन प्रधान एवं समस्त विधानसभा वासी उपस्थित रहे|
विशाल आर्य
ब्यूरो चीफ हरिद्वार
9084868582

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने