मथुरा ||थाना माँट पुलिस द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर चैंकिग के दौरान दो अदद गाडी क्रमशः टाटा आयसर नं0 UP 37 T 7117 व टाटा 407 नं0 UP 14 BT 1109 व क्रमशः 65 पेटी इम्पीरियल ब्लू व 45 पेटी अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू व दो नफर अभियुक्त को गिर0 करने में सफलता मिली* ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे यमुना एक्सप्रेस-वे नाकाबंदी/ चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट के नेतृत्व में मय टीम उ0नि0 प्रबल प्रताप द्वारा मय हमराही फोर्स उ0नि0 पुष्पेन्द्र पाल सिंह व हे0का0- 749 भूरी सिंह व का0 1088 रोहित कुमार व हे0का0 450 सतीश चन्द्र व हे0का0 1243 अनूप कुमार के नोएडा से आगरा की तरफ आने वाले संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चैकिंग के दौरान दिनांक 19.02.21 को यमुना एक्सप्रेस वे पर नोयडा की तरफ से आ रहे टाटा आयसर नं0 UP 37 T 7117 व टाटा 407 नं0 UP 14 BT 1109 जिनमे क्रमशः 65 पेटी इम्पीरियल ब्लू व 45 पेटी अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू लदी थी, सहित दो अभियुक्तगण 01- सुखवीर पुत्र राजवीर निवासी जीत पुरा थाना वाडरा जिला भिवानी हरियाणा व 02- अनवर पुत्र अलियास निवासी जीतपुर थाना वाडरा जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । जिन्होने पुछताँछ पर बताया कि वह दोनो इस शराब को हरियाणा प्रान्त से सस्ती दरो पर लाकर मांग के आधार पर स्पलाई कर प्राप्त मुनाफे से अपने परिवार का भरण पोषण करते है तथा अवैध शराब की तस्करी हेतु अपने उक्त वाहनो का प्रयोग करते है । बरामदा माल की कीमत करीब 5,00,000/- ( पाँच लाख रुपये ) है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः*-
01. सुखवीर पुत्र राजवीर निवासी जीत पुरा थाना वाडरा जिला भिवानी हरियाणा
02. अनवर पुत्र अलियास निवासी जीतपुर थाना वाडरा जिला भिवानी हरियाणा ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगीः*-
01. 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद ।
02. टाटा आयसर नं0 UP 37 T 7117 व
03. टाटा 407 नं0 UP 14 BT 1109
*आपराधिक इतिहास* –
1 अ0सं0 26/21 धारा 60/63/72 आ0अधि0 व 420 भादवि बनाम सुखवीर
2 अ0सं0 27/21 धारा 60/63/72 आ0अधि0 व 420 भादवि बनाम अनवर
*गिरफ्तारी टीम*
01- प्रभारी निरीक्षक श्रीभीम सिंह जावला
02- उ0नि0 श्री प्रबल प्रताप सिंह
03- उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह
04- है0का0 749 भूरी सिंह
05- हे0का0 450 सतीश चन्द्र
06- है0का0 1243 अनूप कुमार
07- का0 1088 रोहित कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know