हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सियाबाडी पट्टी लालपुर चौराहे के पाॅलीहाउस का भ्रमण कर लिया गया जायजा।
पीलीभीत सूचना विभाग 24 फरवरी 2021/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे आज तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत जहानाबाद रोड स्थित ग्राम सियाबाडी पट्टी, लालपुर चैराहा श्री चन्द्रभान सिंह के पाॅलीहाउस का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान कृषक श्री चन्द्रभान द्वारा अवगत कराया गया कि पाॅलीहाउस की कुल लागत रू0 58 लाख 16 हजार से निर्माण कराया गया है। हार्टिकल्चर विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी योजना के अन्तर्गत पाॅलीहाउस के निर्माण हेतु सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया गयाा । श्री चन्द्रभान द्वारा अवगत कराया गया कि पाॅलीहाउस में फूलो की जरवेरा प्रजाति की खेती की जा रही है, इसके साथ ही साथ पास पाॅलीहाउस में खीरे की खेती की जा रही है, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उत्पादित सामग्री का चढीगढ़, दिल्ली, बरेली जैसे शहरों में भेजी जा रही है। श्री चन्द्रभान सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त पाॅलीहाउस से लगभग रू0 08 लाख प्रति साल का फायदा लिया जा सकता है। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इस योजना के प्रति अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित किया जाये जिससे पारम्परिक खेती से अलग नई तकनीकी के माध्यमों से कृषक अधिक आय अर्जित कर सके। इस दौरान जिलाधिकारी पाॅलीहाउस स्थापित करने में आई समस्याओं की जानकारी ली गई, किसानों द्वारा योजना के सम्बन्ध में कुछ सुझाव शासन को प्रेषित करने की अपील की गई। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि योजना के अन्तर्गत यदि अनुदान हरियाणा राज्य की तरह पाॅलीहाउस स्थापना के समय प्राप्त हो जाये तो किसानों को उचित सुविधा मिल सकेगी और किसान इस ओर अत्यधिक आकर्षित होगें।
उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाये जिससे कि उनको योजनाओं से लाभाविन्त करते हुये और कृषक को पाॅलीहाउस स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जाये। इसके साथ ही साथ कृषि की नई तकनीकी व किसानों की आये बढ़ाने हेतु फसलों का विधिकरण के तरीकों के सम्बन्ध में किसानों को जागरूक किया जाये।
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेश गंगवार, कृषक श्री चन्द्रभान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know