चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के लिए स्थलवार नामित किये गये नोडल अधिकारी
बहराइच 03 फरवरी। 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 की अवधि में आयोजित होने वाले चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा स्थलवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है। स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया मोड़ के लिए उप जिलाधिकारी सदर, कचेहरी रोड शहीद उद्यान के लिए नगर मजिस्ट्रेट, सेनानी भवन प्रांगण कलेक्ट्रेट परिसर के लिए अपर जिलाधिकारी, शहीद स्मारक स्थल ग्राम गंगापुर के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) व शहीद स्मारक गोयल तिराहा नानपारा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार विकास खण्ड बलहा, चित्तौरा, फखरपुर, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, महसी, मिहींपुरवा, नवाबगंज, पयागपुर, विशेश्वरगंज, रिसिया, शिवपुर तथा तेजवापुर के नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को नामित किया गया है। नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये हंै कि शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know