*पवई मे मनाई गई श्री संत गाडगे महाराज की जयंती*
*श्री संत गाडगे जयंती के उपलक्ष में  चल रही राम धून, का हवन पूजन एवं भंडारे के साथ हुआ समापन*
 
पवई  -पवई मे समस्त रजक  समाज द्वारा माँ कलेही  मंदिर परिसर मे संत गाडगे जयंती के अवसर पर अखंड राम धुन का आयोजन किया गया था,आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री संत गाडगे महाराज की जयंती आज की मुख्यअतिथि रही भाजपा नेत्री अमिता बागरी ने कहा कि संत गाडगे महाराज का जन्म  महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर महाराष्ट्र प्रांत के जिला अमरावती की  तहसील दरियापुर में 23 फरवरी वर्ष 1867 में हुुआ था। उन्होंने कहा कि  महाराज का कहना था कि बिना परिश्रम किए किसी व्यक्ति को एक दाना नहीं खाना  चाहिए।वहीं संजय नगायच  ने कहा की जब-तक हम शिक्षित और संगठित नहीं  होंगे तब-तक शोषण बंद नहीं होगा।इस मौके पर जिले के लगभग 72  गाओ से समाज के लोग उपस्थित रहे और सभी का सहयोग रहा बड़ी संख्या में रजक समाज के साथ साथ गांव, मोहल्ले  के धर्म प्रेमियों ने हिस्सा लेते हुए धार्मिक आयोजन का आनंद लिया।22 फरवरी को अखंड राम धुन का आयोजन किया गया था  रजक समाज धर्मशाला मे विशाल भंडारे का 23 फरवरी को आयोजन किया गया था। जिसमें रजक साथियो सहित  नगर  के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कन्या भोजन के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया आज  राम धुन के  समापन के बाद धर्मशाला  परिसर में श्रद्धालुओं और हवन, पूजन के साथ पूर्णाहुति किया गया। इस पूर्णाहुति बाद परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही संत गाड़गे जयंती मनाई गई । अखंड राम धुन से नगर सहित आस पास के परिसर मे  ज्ञान गंगा का रसपान करने का नगर  के धर्म प्रेमियों को अवसर मिला है  साथ साथ  भंडारे में  भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने