*कुक्षी जिला बनने पर माँ नर्मदा परिक्रमा करने का सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने संकल्प लिया*

*कुक्षी को जिला बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज प्रजा को सुखी करें तो प्रसन्न रहेगी- दंडी स्वामी*

*कुक्षी।* धार जिले की सबसे बड़ी तहसील कुक्षी को जिला बनाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर जिला बनने पर माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने का संकल्प लिया।
दंडी स्वामी श्री श्री हेमेन्द्रानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में पं. मयंक शर्मा ने विधिपूर्वक नर्मदा तट कोठड़ा कोटेश्वर में संकल्प करवाया।
दंडी स्वामी ने कहा- प्रजा सुखी रहेगी तो राजा से प्रसन्न होगी इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुक्षी को जिला बनाकर जनता को प्रसन्न करें और मॉं नर्मदा भक्त के संकल्प को पूर्ण करें।
"कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन के सोमेश्वर पाटीदार ने बताया कि, कुक्षी को जिला बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर कुक्षी जिला बनने पर पैदल नर्मदा परिक्रमा करने का संकल्प लिया है।
थोक व्यापारी संघ के सचिव रूपेश बड़जात्या ने अब तक जिले को लेकर की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संतो की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही श्री दगड़ूजी महाराज मानव सेवा संस्थान कोटेश्वर के अध्यक्ष रमेश पिराग पाटीदार, वरिष्ठ पत्रकार मनोहर मंडलोई, कांग्रेस नेता प्रदीप एच. पाटीदार, देवेंद्र संटू कामदार, भाजपा नेता ओपी पाटीदार, भेरूलाल ब्रजवासी, उपसरपंच नाना राठौड़ , लालजी बाबा, सुनील सोनी, अशोक दीक्षित, के सी मिस्त्री, शिवराम प्रधान, हीरालाल चोयल, राहुल पाटीदार, सुरेश प्रधान, धुरजी पाटीदार, आनंदी पाटीदार, आयुष सोनी, शंकर नत्थू पाटिल, रोहित भावसार, पिंटू काग, गोलू परमार, विजय नातू आदि संकल्प के सहभागी बनें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने