अधीनस्थों को एएसपी की हिदायत, सजग रहें और सतर्कता बरतें पंचायत चुनाव में

कोंच। निकट भबिष्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट सकें और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने अधीनस्थों को सतर्कता बरतने और आंखें व कान खुले रखने की सख्त हिदायत दी है। 
एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने कोतवाली में अधीनस्थों की क्लास लगा कर उन्हें पंचायत चुनाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव सन्निकट हैं, ऐसे में खासी सतर्कता बरतने की जरूरत है। हर गांव से कई कई प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिशें चलेंगीं। पुलिस में तमाम तरह की झूठी सच्ची शिकायतें भी आएंगी, ऐसे में हल्का इंचार्जों और बीट के सिपाहियों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी निर्दोष पर अन्याय न होने पाए और किसी पर कोई गलत कार्रवाई न हो सके। खुराफातियों पर कड़ी नजर रखने और जरूरत पडऩे पर उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बात के कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास करने बालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें व समय रहते खुराफातियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। इस मौके पर सीओ जालौन विजय आनंद, कोतवाल इमरान खान, इंस्पेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार, खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने