*ठग का फर्जी खाता कराया फ्रीज*


बलरामपुर। साइबर सेल ने ठग के फर्जी खाते को फ्रीज कराकर पीड़ित के 50 हजार रुपये वापस दिला दिए। एसपी हेमंत कुटियाल ने जिले के लोगों से साइबर अपराधियों से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की है। एसपी ने मंगलवार को बताया कि गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के जमधरी निवासी सगीर अहमद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था।
इसमें कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सात जनवरी को धोखे से ओटीपी लेकर उनके बैंक खाते से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए हैं। मामले में गैसड़ी कोतवाली में केस दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंपी गई। सेल के अधिकारियों ने तत्काल संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर फर्जी खाते व वायलेट को फ्रीज करा दिया जिससे वादी के 50 हजार रुपये वापस मिल गए। एसपी ने साइबर सेल के एसआई गौरव सिंह तोमर, कांस्टेबिल सौरभ कुमार व अनिल कुमार को बधाई दी है।

बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने