कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
बहराइच 04 फरवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति ‘‘चैरी चैरा आन्दोलन‘‘ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘‘चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जा द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का विमोचन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी।
मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित व परिवारीजन, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा एन.सी.सी. कैडेट्स ने सजीव प्रसारण को देखा।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know