मिर्जापुर। पथरहिया स्थित विकास भवन में बुधवार को चार फरवरी को आयोजित होने वाले चौरी-चौरा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालकर सुबह 10 बजे शहीद उद्यान पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर लोक गायिका उषा गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय गीत तथा लोक गायक शिव लाल गुप्ता के द्वारा देशगीत व स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान एलईडी प्रचार वाहन के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण लोग देख सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र तथा ईओ नगर पालिका सहित सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जिसे जो दायित्व सौंपा गया है वे पूरी मिम्मेदारी के साथ समय पर कार्य कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के अनुपालन हेतु जारी दिशा निर्देशो का भी पालन कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, ईओ नगर पालिका ओम प्रकाश, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने