मथुरा || वृन्दावन में कुंभ मेला के प्रथम शाही स्नान पर संतों ने लगाई डुबकी वृंदावन कुंभ का पहला शाही स्नान आज है। वहीं श्रद्धालुओं ने देवरा बाबा घाट पर डुबकी लगाकर लाभ पुण्य कमाया। और प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के द्वारा स्नान कर रहे संत पर फूल बरसा कर सम्मान किया इससे पहले श्रीबांकेबिहारी की नगरी में संतों की शाही पेशवाई निकाली गई। इसका नेतृत्व ध्वज पताका पर विराजमान हनुमान जी ने किया। सवारी में बैंडबाजों के साथ हाथी-घोड़े भी शामिल थे। इस शाही पेशवाई और स्नान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे। इसमें बैंडबाजे, खिलाड़ी, हाथी-घोड़ा, ऊंट, घोड़ा बग्गी पर विराजमान पांच पूर्व आचार्यों के चित्र, तीनों अनी अखाड़ों के श्रीमहंत, चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत, जगदगुरु रामानंदाचार्य, वल्लभाचार्य, निम्बार्काचार्य व जगतगुरु मध्यगौडेश्वर, अखाड़े के नागा साधु संत, महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, द्वाराचार्य, परिवाराचार्य, नागा अतीत और साधु-संत, सेवक शामिल थे।
मथुरा:वृन्दावन में कुंभ मेला के प्रथम शाही स्नान पर संतों ने लगाई डुबकी हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया संतों का स्वागत
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know