मथुरा || गोवर्धन राधा कुंड परिक्रमामार्ग रघुलीला धाम स्थित किशोरी धाम के महंत नारायण दास रोटी वाले बाबा पर उनके आश्रम में काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने 1 साल से वेतन नादेने के साथ गाली गलौज हाथापाई व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री पोर्टल व इलाका पुलिस को दी तहरीर के अनुसार जगन्नाथ गिरी पुत्र छिद्दीलाल निवासी गांव आनेपुर थाना बकेवर जिला इटावा , राम सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम जोनारी थाना सैहपऊ जिला धौलपुर राजस्थान व रामदास पुत्र काशीराम निवासी ग्राम भिंड मध्य प्रदेश उक्त गण हाल निवासी निर्माण बगीची के बराबर राधा कुंड परिक्रमा मार्ग गोवर्धन ने शिकायत में लिखा है कि जगन्नाथ गिरी व रामदास 2 साल से किशोरी जी धाम में काम कर रहे। दोनों की 6 हजार रुपए महीने पर रखा। बाबा ने पिछले 1 वर्ष से दोनों का भुगतान नहीं किया है। नारायणदास पर दोनों के एक लाख 44 हजार बकाया बताते हैं। वही रामवीर पुत्र जयवीर सिंह निवासी जोनारी ने भी ₹12 हजार ना देने का आरोप लगाया है। तीनों पीड़ितों ने कहा है नारायण दास बाबा से जब पैसे मांगे तो बाबा ने गाली गलौज हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए आश्रम से भगा दिया। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। कुछ माह पहले भी एक युवक को इसी प्रकार जेल भिजवाया है।बाबा पर काफी लोगों का बकाया है।पीड़ितों ने मुख्यमंत्री व पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व राधाकुंड चौकी प्रभारी जितेंद्र तेवतिया ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। पीड़ितों को न्याय मिलेगा। वही नारायणदास बाबा का कहना है मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सही नहीं है।
मुख्यमंत्री पोर्टल व इलाका पुलिस को दी तहरीर के अनुसार जगन्नाथ गिरी पुत्र छिद्दीलाल निवासी गांव आनेपुर थाना बकेवर जिला इटावा , राम सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम जोनारी थाना सैहपऊ जिला धौलपुर राजस्थान व रामदास पुत्र काशीराम निवासी ग्राम भिंड मध्य प्रदेश उक्त गण हाल निवासी निर्माण बगीची के बराबर राधा कुंड परिक्रमा मार्ग गोवर्धन ने शिकायत में लिखा है कि जगन्नाथ गिरी व रामदास 2 साल से किशोरी जी धाम में काम कर रहे। दोनों की 6 हजार रुपए महीने पर रखा। बाबा ने पिछले 1 वर्ष से दोनों का भुगतान नहीं किया है। नारायणदास पर दोनों के एक लाख 44 हजार बकाया बताते हैं। वही रामवीर पुत्र जयवीर सिंह निवासी जोनारी ने भी ₹12 हजार ना देने का आरोप लगाया है। तीनों पीड़ितों ने कहा है नारायण दास बाबा से जब पैसे मांगे तो बाबा ने गाली गलौज हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए आश्रम से भगा दिया। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। कुछ माह पहले भी एक युवक को इसी प्रकार जेल भिजवाया है।बाबा पर काफी लोगों का बकाया है।पीड़ितों ने मुख्यमंत्री व पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व राधाकुंड चौकी प्रभारी जितेंद्र तेवतिया ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। पीड़ितों को न्याय मिलेगा। वही नारायणदास बाबा का कहना है मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सही नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know