मथुरा || जिला प्रशासन व वृज तीर्थ विकास परिषद  की ओर से व भाजपा संगठन  की ओर से नगर पालिका, नगर पंचायत  के चेयरमैनों को क्यों नहीं किसी कार्यक्रम के पास दिए जातें है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा जो विकास कार्य हो रहे हैं जैसे कि गोकुल में बरसाना में गोवर्धन में नंद गांव राधाकुण्ड,सौख   बल्देव महावन आदि चैयरमेन ओ  कस्बों में विकास कार्यों का माननीय मुख्यमंत्री या उत्तर प्रदेश सरकार के कोई भी मंत्री लोकार्पण करते हैं या शिलान्यास करते हैं तो वहां के चेयरमैन ओ को जो की चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं उनको क्यों नहीं बुलाया जाता है जिससे उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में उनको जानकारी हो सके और वह जनता को बता सकें कि हमारे प्रस्तावों पर सरकार के द्वारा यह विकास कार्य कराए जा रहे हैं जबकि चेयरमैन ओ को कोई भी पास नहीं दिए जाते हैं चेयरमैन कहीं से जुगाड़ से पास के लेने के लिए घुमतें है।  और जो फालतू लौग होतें है उनके पास अपच,अअपच पास होते है तो जनप्रतिनिधियों को क्यों सम्मान नहीं दिया जाता है  इस चीज को लेकर मथुरा जिले के समस्त चेयरमैन ओं में आक्रोश है इसको लेकर चैयरमेन गोकुल संजय दीक्षित चेयरमैन राया राकेश शर्मा चैयरमेन बल्देव कमल पांडे चेयरमैन सौख चौधरी भगत सिंह कुंतल चेयरमैन  गोवर्धन खेमचंद चैयरमेन राधाकुण्ड टम्टू चैयरमेन बरसाना श्याम वती  चैयरमेन नंद गांव गुलाबो देवी चैयरमेन चौमाह बिहारीलाल चेयरमैन कृष्णकांत पचौरी चेयरमैन महावन चिन्नू हाजी चैयरमेन छाता बॉबी भैया नगर पालिका कोसीकला के चेयरमैन नरेन्द्र गुर्जर बाजना चैयरमेन देवी राम शामिल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने