जालौन:- #जनपद_न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में तहसील माधौगढ़ के अन्तर्गत ग्राम गड़ेरना स्थित सिद्धि विनायक एकेडमी में #विधिक_साक्षरता शिविर का आयोजन कराया गया। कोरोना गाइड-लाइन के अन्तर्गत सम्पन्न शिविर की अध्यक्षता करते हुये तहसील विधिक सेवा समिति के तहसीलदार/सचिव श्री प्रेमनारायण प्रजापति ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन करते हुए विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहाकि आपसी विवादों को आपस में ही निपटायें। इससे फिजूल-खर्ची से बचा सकता है। लम्बे समय से चल रहे मुकदमो को लोक-अदालत के माध्यम से निपटाया जा सकता है। उन्होंने ए0डी0आर0 मैकेनिज्म, प्री-लिटिगेशन एवं मीडियेशन सेन्टर के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया। 
ए0डी0ओ आईएसबी0 श्री राजेश कुमार तिवारी, ग्राम न्यायालय माधौगढ़ से श्री नियाज अहमद, स्वास्थ्य विभाग से श्री माधव सिंह, लेखपाल श्री बलराम प्रजापति, ग्राम विकास अधिकारी श्री रोहित कुमार ने अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। पीएलवी श्री जगपाल सिंह ने शिविर का संचालन किया। 
कार्यक्रम के अन्त में श्री रामकृश्ण द्विवेदी (पप्पू महाते) ने तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव/तहसीलदार को अंग वस्त्र प्रदान करते हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिद्धि विनायक एकेडमी के प्रधानाध्यपक श्री राघवेन्द्र तिवारी, श्री विवेक कुमार द्विवेदी, अध्यापक श्री मुनेन्द्र शुक्ला पीएलवी टीम लीडर श्री राजीव कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, रामसिंह, मुन्नीलाल द्विवेदी, शरद द्विवेदी, कृपाराम समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने