*साप्ताहिक बाजार के दिन नगर में वाहनों की आवाजाही से अफरातफरी मची रहती है तो बायपास घाटी पर भी वाहन रोज रिवर्स हो रहे है* 


 *नगर की दोनों गम्भीर समस्याओं की ओर नेताओ ओर प्रशासनीक अधिकारियों किसी का ध्यान नही* 

बाग। नगर में बेतरतीब वाहन चालन ओर बायपास घाटी पर भारी वाहनों के नही चढ़ने के साथ रिवर्स होने की बात अब नई नही अपितु पुरानी ओर रोजमर्रा की बात हो गई है परन्तु इतनी गम्भीर समस्या की ओर नेताओ के साथ प्रसाशन का ध्यान इस ओर नही जाना यह दुर्भाग्य से कम नही है बाग वासियों के लिए।

नगर में बेतरतीब वाहन ओर हाथ ठेला खड़े करने की ओर किसी का ध्यान नही है वही साप्ताहिक बाजार जो कोरोना काल के बाद अब जमकर भराने लगा है और इस बाजार में भारी भीड़ उमड़ने लगी है इस दिन भी चारपहिया वाहनों का बाजार में से निकल कर जाम लगा देना ओर इस ओर किसी का ध्यान नही देना इस नगर का भगवान ही मालिक लगता है।पूरे दिन साप्ताहिक बाजार के दिन दिनभर नगर के मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति भीड़भाड़ के साथ होती रहती है।


 *बायपास घाटी में नही चढ़ रहे माल भरे वाहन* 

 
नगर की सबसे कठिन समस्या इस वक्त बायपास की घाटी है जहाँ प्रतिदिन माल भरे वाहन रिवर्स होते रहते है और इस दौरान अफरा तफरी का माहौल ओर वाहनों का जाम लगना भी होता रहता है।इस घाटी की घाट कटिंग ओर घटना-दुर्घटनाओं की खबरे भी लगातार प्रकाशित होने के बावजूद अबतक इस गम्भीर समस्या के मामले में न तो नेताओ ने जोरदार तरीके से आवाज उठाई है और नही प्रशासन की आँखे खुली है जिससे कि समय रहते इस गम्भीर दुर्घटना स्थल बायपास घाटी के घाट कटिंग का मामला हल किया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने