++डॉ०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
*अयोध्या*
अधिवक्ता परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू ना होने के चलते भी उठानी पड़ रही है खासी परेशानी मामला बीकापुर तहसील परिसर के अधिवक्ता सैड का है जहां पर आए दिन अधिवक्तता सैड में तख्तो एवं कुर्सियों पर देर शाम से रात तक अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और उनकी हरकतों से तहसील के अधिवक्ता व्यथित हैं। तहसील के अधिवक्ता अरुण मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार पांडे, आलोक सिंह आदि लोगों ने बताया कि शाम को तहसील बंद हो जाने के बाद जब अधिवक्ता घर चले जाते हैं तो देर शाम से रात तक तक अधिवक्ता सेड में पहुंचकर अराजक तत्वों द्वारा शराब, अंडा, चिकन, मूंगफली आदि का सेवन किया जाता है। तथा कूड़ा और गंदगी बिखेर दी जाती है। सुबह शराब की खाली सीसी और कचरा बिखरा मिलता है।
विदित हो की बार-बार अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रशासन व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की जाती रही है। लेकिन पुलिस उदासीन बनी हुई है। अराजक तत्वों की हरकतों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ तहसील परिसर में बनाए गए अधिवक्ता सैड में तथा सुलभ शौचालय और सुलभ शौचालय के आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया नियमित साफ-सफाई के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है सफाई कर्मचारी बड़े अधिकारियों के कार्यालय के आसपास सफाई कर अपने कार्य की खानापूर्ति कर चले जाते हैं अधिवक्ता सैड में नियमित सफाई ना होने से अधिवक्ताओं के साथ ही साथ तहसील में आने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!
अब यह देखने वाला विषय है की तहसील परिसर और अधिवक्ताओं से जुड़ी हुई इस गंभीर समस्या का निदान स्थानीय प्रशासन द्वारा कब किया जाता है और कब इस समस्या से निजात मिल पाती है!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know