राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी उत्तर प्रदेश संघ के कर्मचारियों ने दिया धरना

संगठन के 39 वें मान्यता दिवस के अवसर पर टेक्नीशियन कर्मियों ने देशव्यापी आंदोलन का किया आगाज

केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित प्रांत व्यापी 9 चरणों की आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने व टेक्नीशियन कर्मियों को उनका सम्मान दिलाने का लिया गया संकल्प

उरई (जालौन) प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों में कार्यरत यांत्रिक संवर्ग के टेक्नीशियन कर्मियों की लंबित मांगों व समस्याओं का ऊर्जा प्रबंधन द्वारा समाधान ना होने से कर्मचारियों में भारी रोष है 39 वें मान्यता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए, 9 चरणों में प्रांत व्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन का आगाज किया गया जिलाध्यक्ष विनोद श्रीवास ने बताया कि आज के दिन 5 फरवरी 1982 में संघ को तत्कालीन उत्तर प्रदेश विद्युत बोर्ड द्वारा कैडर संघ के रूप में स्थापना हुई थी 39 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रथम चरण आंदोलन किया जा रहा है विशाल यादव जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि आज संपन्न सभा में संघ के 39 में मातृ दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाते हुए समस्त संघ सदस्यों द्वारा संघ के प्रति निष्ठा व समर्पण रखने के साथ ही समस्त प्रस्तावित आंदोलन चरणों के सफल आयोजन की जाने का संकल्प लिया गया है राकेश कुमार सिंह जिला सचिव ने कहा कि संघ कभी भी किसी आंदोलन के विरुद्ध शांतिपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समाधान के पक्षधर रहा है किंतु ऊर्जा प्रबंधन द्वारा लगातार हठधर्मिता तानाशाही अड़ियल रुख अपनाए जा रहा है वहीं पर शिवम झा जिला संगठन सचिव ने कहा कि संघ कभी भी टकराव की स्थिति नहीं चाहता परंतु  ऊर्जा प्रबंधन के तानाशाही रवैया संवर्ग की अनदेखी की जाने   के कारण आज प्रदेश में हजारों टेक्नीशियन कर्मी आंदोलन करने पर विवश है उन्होंने बताया कि प्रस्तावित द्वितीय चरण आंदोलन के अनुसार ऊर्जा प्रबंधन के ध्यान आकर्षण हेतु जिला जालौन समेत प्रदेश के समस्त शैक्षिक टेक्नीशियन सदस्य अगले सप्ताह तक हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो अगले चरणों में आंदोलन और अति तीव्र होता जाएगा जिस से उत्पन्न होने वाली अशांति के लिए प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा देवेंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि यदि ऊर्जा प्रबंधन कुंभकरण की नींद नहीं जागता और कर्मचारियों की समस्याओं को समझ कर समाधान नहीं करता तो हम आंदोलन मजबूती से करेंगे मौके पर बैठक में उपस्थित रहे राजकुमार ,बालकेश राजपूत, अवध विहारी, राघवेंद्र सिंह, आतिफ ,हरिओम गुप्ता ,नरेंद्र श्रीवास्तव ,दयाल, राकेश निरंजन, राजेश कुशवाहा ,चंद्रभान सिंह राजपूत, राजीव गौतम, राहुल साहू कृष्णा यादव मोतीलाल रवि ,परमात्मा शरण ,कालीचरण ,कैलाश नारायण ,भानु ,मुकेश प्रजापति, विजय गुप्ता ,बीरेंद्र श्रीवास ,प्रिंस गुप्ता, सौरभ ,सत्यप्रकाश ,मानवेंद्र ,सुरेंद्र आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने