पंचानन पर किसान करेंगे चक्का जाम

कोंच(जालौन)। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों को वापस लिये जाने और एमएसपी पर कानूनी अधिकार लागू करने की मांग को लेकर देश भर में बीते करीब ढाई माह से चल रहे किसान आंदोलन के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय किसान आज शनिवार को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक पंचानन चैराहे पर चक्का जाम करेंगे। चक्का जाम की तैयारियों में भारतीय किसान यूनियन तहसील कोंच के पदाधिकारी जुटे हुए हैं और अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टरों के माध्यम से किसानों की मौजूदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन भी किसानों द्वारा किये जाने वाले चक्का जाम को लेकर शांतिध्सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।शुक्रवार को कोतवाली में सीओ राहुल पांडेय ने प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, एसएसआई राजेश सिंह व मंडी चैकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।सीओ ने कहा कि किसानों द्वारा किये जाने वाले प्रदर्शन में किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी।गौरतलब हो कि भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय पदाधिकारियों ने एट तिराहे पर चक्का जाम करने की स्वीकृति व मौके पर पुलिस व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को एक पत्र सौंपा था जिसको लेकर विचार विमर्श के बाद एट तिराहे के स्थान पर पंचानन चैराहे पर चक्का जाम को अनुमति मिल सकी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने